बाघमारा (BAGHMARA)संस्कार ज्ञानपीठ प्लस टू विद्यालय में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से UKG तक के बच्चे राधा-कृष्ण और सुदामा के वेश से सुशोभित थे और बच्चों द्वारा कृष्ण रासलीला प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। बच्चो का उत्साह देखकर प्रसन्नता व्यक्त किए । राधा और कृष्ण के वेश में कक्षा एल केजीसे सेजल, पीहू, अदिति, रेयांश, यश राज और अभिनव प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए ।
वहीं कक्षा यूकेजी से सानू साहू, रीना, मिस्टी, दीपेश, रिशव और अगमदीप प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए । अर्णव सुदामा के वेश में बहुत ही मनमोहक लग रहा था । सेजल और यश राज की जोड़ी सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण का जोड़ी रहा । मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक श्रीमती नीरजा राय ने संबंधित अभिभावकों को रूप सज्जा में सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में प्रबंधक नीरजा राय, प्राचार्या रेशमी कुमारी उप प्राचार्य राहुल कुमार रानी सिंह संगीता चौहान अर्चना सरस्वती गायत्री आदि उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..