धनबाद जिला चैंबर का चुनाव सम्पन्न, चेतन अध्यक्ष, अजय नारायण महासचिव व श्याम नारायण गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित …झारखंड का बेस्ट मॉडल चैंबर बनेगा धनबाद चेंबर..

धनबाद (DHANBAD)धनबाद जिला चैंबर का चुनाव सम्पन्न हो गया.पुरानी कमिटी ही एक बार पुनः जीतकर आई. अध्यक्ष पद पर चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव के पद पर अजय नारायण लाल और कोषाध्यक्ष पद परश्याम नारायण गुप्ता निर्वाचित हुए.

चेतन प्रकाश गोयंका को कुल 121 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके प्रतिद्वंन्दी राजीव शर्मा को 87 मत मिले.महासचिव पद पर अजय नारायण लाल को 115 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंन्दी राजेश गुप्ता को 93 मत ही प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर श्याम नारायण गुप्ता को 117 मत, संजीव कुमार चौरसिया को 58 और प्रेम प्रकाश गंगेसरिया को 32 मत प्राप्त हुए.मतदान सौ प्रतिशत रहा. सभी 208 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.

जीतकर आये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी.मतदान की परिक्रिया सुबह साढ़े दस बजे से 3 बजे तक चला. 3 बजे ले बाद कॉउंटिंग शुरू हुई और 5 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया गया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव ने इस जीत के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया एवं कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.साथ ही जिला चैंबर का अपना कार्यालय भवन बनाने और और मौजूदा 56 चैंबर के आकार के बढ़ाकर 65 तक करने की बात कही… वहीं निष्क्रिय चैंबर को सक्रिय करने का आश्वासन दिया… वही व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सदैव आगे रहने और संघर्ष करने की प्राथमिकता बताया ..साथ ही धनबाद जिला चैंबर को झारखंड का बेस्ट मॉडल जिला चैंबर बनाने का लक्ष्य बताया..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *