माँ काली मंदिर जमुनिया में24 घंटे का अखंड अष्टयाम संपन्न हुआ।हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया…



बाघमारा(BAGHMARA)
बी सी सी एल ब्लॉक टू जमुनिया काली मंदिर आयोजित दो दिवसीय श्री श्री अष्टयाम पूजा भजन कीर्तन और अखंड के साथ संपन्न हुआ। अष्टयाम के दौरान 24 घंटे का भजन कीर्तन किया गया। अष्टयाम के बाद हवन पूजन हुआऔर अष्टयाम की पूर्णाहुति हुई। भंडारे में बी सी सी एल अधिकारी, कर्मचारी समेत हजारों मज़दूरों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान ब्लॉक टू मुख्यमहाप्रबंधक ए के राय, परियोजना पदाधिकारी टी एस चौहान,

बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुधन महतो उर्फ सरथ महतो समेत कई खनन अधिकारी माँ काली की दरवार में माथा टेकने पहुँचे। बी सी सी एल के अधिकारी व मज़दूर कीर्तन मंडली के साथ भजन कीर्तन किया। इस दौरान मैनेजर के के दत्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान मुख्यमहाप्रबंधक के के राय ने कहा कि माँ काली मंदिर के प्रति लोगो की काफी आस्था है।

मंदिर काफी भब्य और सुंदर है।लेकिन इस मंदिर की सौन्दगीकरण करने की अवश्यकता है।इसमें सभी लोगों की सहभागिता चाहिए।इस अवसर पर कोलियरी प्रबंधक के के दत्ता ,नोडल अधिकारी राजीव रंजन विधुत व यांत्रिक प्रबंधक आलोक कुमार, ए पी एम अनिल कुमार,कार्मिक प्रबंधक प्रशासन पी के झा, विकास कुमार,पर्यावरण प्रबंधक उत्तम कुमार झा,सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रजापति,बी बंधोपाध्याय, विजय शर्मा गोपाल मिश्रा, सुरेश राय,उमेश नोनिया,सुरेश चौहान,

तुलसी साव,हृदयानंद पांडेय, मुरारी पांडेय,अरशद हुसैन, ग्रीस शर्मा ,केशव पासवान नकुल महतो संतोष पांडेय, बीरण चौहान, सतीश कुमार, भोला दुबे, बलराम चौहान, राजू चौहान आनंद नायक, अखिलेश पांडेय,विजय चौहान, उत्तम पांडेय,इंदल यादव, प्रताप बर्णवाल,रणविजय कुमार, सुनीता देवी गीता देवी,दिलीप नोनिया समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *