झारखंड विस चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में बड़ा फेरबदल…ठाकुर गये, केशव आएं..सूबे के कुर्मी वोट पर कांग्रेस की नज़र..OBC दांव से क्या लगेगा बेड़ा पार..?

रांची/ धनबाद(RANCHI/DHANBAD)विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है.भूमिहार जाति से आने वाले वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पद हटा दिया गया है. इनकी जगह झारखंड के सर्वाधिक आबादी वाले कुर्मी जाति से आने वाले पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश को नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. केशव महतो अविभाजित बिहार में उपमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं…वहीं, वित्त मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है. जेल जाने के बाद आलमगीर आलम ने विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था..कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों नियुक्तियों की घोषणा की है

कांग्रेस हाईकमान ने झारखंड प्रदेश के 20 नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनका फीडबैक लिया था.

प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सभी दो दर्जन नेताओं से वन-टू-वन बातचीत की गयी थी. इसमें प्रदेश के नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी थी. केशव महतो कमलेश सिल्ली से विधायक रह चुके हैं. इन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के कार्यकाल में केशव महतो कमलेश को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गयी थी.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुर्मी वोटरों की गोलबंदी को
लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने केशव महतो कमलेश को जिम्मेदारी सौंपी है… एक सप्ताह पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व रायशुमारी की थी..चुकी राजेश ठाकुर भूमिहार जाति से आते है.और झारखंड में ओबीसी वोट बैंक पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस ने विस चुनाव से पहले बड़ा दांव लगाया है..इन दिनों बीजेपी भी ओबीसी पर सियासी दांव लगा रहीं है..ऐसे में एनडीए के खिलाफ मोर्चा में केशव कुर्मी समाज के वोटरों को अपनी ओर लाने में जुटेंगे…मौजूदा समय में ये वोटर या तो सुदेश महतो को नेता मानते है…या फिर नए दौर में जेबीकेएसएस के युवा नेता जयराम महतो के प्रति आकर्षित हुए है…

जमीनी कार्यकर्ता को दिया मौका : कमलेश

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं आलाकमान का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने जमीनी कार्यकर्ता को मौका दिया है. ग्रासरूट पर काम करनेवाले पार्टी के हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया जायेगा. पार्टी के अंदर हर कार्यकर्ताओं को बेहतर काम करने का अवसर मिलेगा. संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के वरीय नेताओं से विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जायेगा…प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से आई ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकें, ताकि राज्य में फिर से गठबंधन की सरकार बने…

पुरानी कांग्रेस कमेटी ही अभी काम करेगी

नव नियुक्त कांग्रेस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि अभी पूर्व से गठित प्रदेश कांग्रेस कमेटी ही काम करती रहेगी। बाद में आलाकमान अगर कोई दिशा-निर्देश देंगे तो उसके अनुसार काम होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं, ताकि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही दिल्ली जाकर आलाकमान से मुलाकात करेंगे।

NEWS ANP के लिए रांची से शिवपूजन सिंह के साथ धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *