अंतिम असहाय कमजोर महिला तक को मिले झारखंड मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना का लाभ …अनुपमा सिंह…

झरिया(JHARIYA)जियलगोड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनुपमा सिंह से गुलगुलिया बस्ती झरिया की महिलाओं ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में हो रही समस्याओं से वंचित महिलाओं ने श्रीमती अनुपमा सिंह को अवगत कराया।


अनुपमा सिंह ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी कमजोर असहाय महिलाओं को मंइयां सम्मान योजना का लाभ अवश्य मिले इस दिशा में वे प्रयास करेंगी।

कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार ने झारखंड के गरीब मध्यम वर्गीय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए ही आर्थिक सहायता देकर सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके यही सरकार का उद्देश्य है यह लाभकारी योजना अंतिम कमजोर महिला तक पहुंचे यही सरकार की प्राथमिकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए जो आहर्ताएं रखी गई हैं वह बहुत ही सरल है इसके लिए उन्हें पूर्ण होना जरूरी है ।

गुलगुलिया बस्ती से आई महिलाओं मैं किसी का राशन कार्ड निरस्त हो गया है तो किसी का आधार और किसी का बैंक खाता नहीं है इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए अनुपमा सिंह का कार्यालय से उनके लोगों के द्वारा उनके दस्तावेजों को पूर्ण कराने के लिए हर तरह की सेवा सहायता की जाएगी का भरोसा दिलाया जिसे लेकर बस्ती से आई महिलाओं में भरोसा उत्साह जगी सभी ने अनुपमा सिंह का इस पहल का धन्यवाद किया,उक्त मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव किशोर कुमार तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका थे ।


इस संवेदनशील सोच के लिए अनुपमा सिंह के प्रति गुलगुलिया विद्यालय संस्थापक अनिल पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *