झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में परिसदन सभागार, अधिकारियों के साथ आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न..

जामताड़ा(JAMTARA) माननीय सभापति, झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में परिसदन सभागार, जामताड़ा में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

इससे पूर्व माननीय सभापति के परिसदन आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा. प्र.से.), पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी (भा. पु.से.), उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

बैठक के दौरान माननीय सभापति ने समीक्षा करते हुए जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं को लेकर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने को लेकर विभिन्न तकनीकी पदाधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने नगर निकायों में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली। नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से भी सड़क को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।

समिति द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समाज कल्याण विभाग, विद्युत प्रमंडल, समाजिक सुरक्षा विभाग, खनन विभाग, पथ प्रमंडल, भवन निर्माण समेत अन्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

माननीय सभापति ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करें ताकि योजना के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने लंबित योजनाओं में तेजी लाने तथा डीएमएफटी मद अंतर्गत विकास योजनाओं का चयन कर प्रभावित क्षेत्र में लोगो के सुगमता को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अपने स्तर से योजनाओं का नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में उन्होंने प्राथमिकता के तहत आमजनों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर के माध्यम से शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

माननीय सभापति ने आरसीडी/पेयजल/आरईओ/विद्युत सहित अन्य विभाग द्वारा चलाएं जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर कहा की योजनाओ के तहत सड़कों या अन्य स्थलों में गढ़ा कर के छोड़ दिया जाता हैं जो की अनुचित हैं। जिस विभाग से योजनाओ को पूर्ण करने के उद्देश्य से गड्ढा किया जाता हैं संबंधित विभाग ही उक्त गड्ढा की भराई करवा दे ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।

वहीं उन्होंने साईबर अपराध को लेकर जामताड़ा पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि युवा साईबर अपराध की जद में न जाएं, वे अपने मार्ग से न भटके, इसके लिए युवाओं को पढ़ाई एवं रोजगार से जोड़ने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी सहित विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे

NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *