आसनसोल(ASANSOL)बराकर फाड़ी रोड स्थित महावीर क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग ली थी। जिसका फाइनल मैच गुरुवार को बराकर नदी किनारे स्थित डायमंड मैदान में खेला गया। फाइनल मैच में लाल 11 डीसरगढ़ ने नियामतपुर 11 को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया। वही विजेता टीम को ट्राफी के साथ 9500 हजार रुपया नकद और उपविजेता टीम को 7500 हजार रुपया नगद पुरस्कार दिया गया।
इस पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया विशेष रूप से उपस्थित थे। उनके साथ विनोद साव, श्रीकांत यादव, क्लब के अध्यक्ष सोनू गुप्ता, सचिन बाबई बाउरी, राहुल बाउरी,सजल, जीत, राजा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
महावीर क्लब ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके एक सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभा लोगों के सामने आती है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है। आज जो हारे हैं, कल वह जीतेंगे। लेकिन इससे खिलाड़ियों को और बेहतर करने की सीख भी मिलती है
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..