कतरास ; मौर्य एक्सप्रेस में शनिवार की देर रात एक महिला यात्री रेणु झा से लूटपाट की घटना हुई ।रेणु अपना पर्स बचाने के लिए जब अपराधियों से खींचतान करने लगी तब ही वह ट्रेन से नीचे गिर गई।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई
साथ जा रहे पति को इस घटना की जानकारी तब हुई जब महिला ने उन्हें फोन किया ।
जीआरपी पुलिस ने रेणु को कतरास की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अपराधी कटरी नदी पुल के पास कूद कर फरार हो गया। महिला अपने कोर्स को बचाने के चक्कर में ट्रेन से नीचे गिर गई
बरौनी के रहने वाले राजेश कुमार झा पर रेनू झा मौर्य एक्सप्रेस से रांची जा रहे थे राजेश ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 3:00 बजे कतरास स्टेशन के समय उनके पत्नी बाथरूम गई थी इसी दौरान ट्रेन में अपराधियों ने उनकी पत्नी का पर्स लूट और ट्रेन से बाहर धक्का मार दिया। रेणू के अनुसार कल 80 हजार के जेवर उनसे अपराधियों ने लूटा है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट …