
धनबाद(DHANBAD)निरसा।मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने गुप्त सूचना के आधार पर मैथन संजय चौक स्थित मैथन होटल में छुपकर रह रहे साइबर अपराधी विमल रविदास को गिरफ्तार कर धनबाद साइबर सेल को सौंप दिया है। विमल रविदास निरसा के पिठाकियारी का रहने वाला है इस पर कई मामले दर्ज है और कई राज्य की पुलिस इसे खोजबीन कर रही थी। मालूम रहे की करीब 5 महीना पहले निरसा पुलिस पिठाकियारी स्थित इसके गांव में छापेमारी करने गई थी उस वक्त ग्रामीणों ने पुलिस को रोकते हुए विमल रविदास को भगा दिया था । जिसके बाद से ही पुलिस इसके गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी और उक्त व्यक्ति मैथन होटल में छुपकर रह रहा था और अभियुक्त द्वारा सरकार का सुखाड़ योजना का लाभ देने के नाम पर कई व्यक्तियों का खाता खुलकर उनका पासबुक एवं एटीएम लेकर साइबर ठगी कर के पैसा इसी खाता में मंगवाता था एवं अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर के ठगी का पैसा निकासी कर आपस मे बांट लेता था,गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध झारखण्ड राज्य के अलावे अन्य राज्यो में भी साइबर मामले में संलिप्त की बात प्रकाश में आई है जिसका सत्यापन किया जा रहा है जिसे गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तारी अभियुक्त के पास से दो मोबाईल, तीन सीम कार्ड,एक बुलैट मोटरसाइकल एवं अठाइस हजार रुपये नगद बरामद किया गया हैं। छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभार प्रमोद पाण्डेय धनबाद,अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंब,अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार राम,दीपक कुमार पासवान साइबर थाना धनबाद शामिल थे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुँवर अभिषेक सिंह के साथ निरसा से संतोष की रिपोर्ट….