धनबाद (DHANBAD)बरमसिया मोड़ स्थित त्रिवेनी मंदिर के समीप रहने वाले लोगों की मांग पर धनबाद विधायक राज सिन्हा की जेबीवीएनएल से अनुशंसा पर लगे ट्राँसफार्मर का उद्धघाटन विधायक राज सिन्हा के द्वारा किया गया..
बताया जाता हैं कि इस ट्रांसफॉर्मर से सैकड़ों घर लाभान्वित होंगे…
मौके पर मौसाम सिंह, मुन्ना सिंह, कुल्लू चौधरी, पप्पू पासवान, सोना विश्वाश, मुन्ना पासवान, भावेश चंद्र घोषाल, राम खेलावन यादव, मुन्ना सिन्हा, अशोक विश्वाश, तरुण शर्मा, हरेंद्र महतो, संजीत महतो, देबूसिंह, बाबू घोष, बबला चंद्र, बिनय सिंह सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
NEWS ANP के लिए सोनू की रिपोर्ट…