झरिया(JHARIYA)झरिया लोदना ओपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। तीस से चालीस घंटे के अंदर ही धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के नेत्री चंद्रावती मालाकार के घर से मंगलवार को चोरी के कई कीमती समान किया बरामद। बताते चलें कि दो दिन पूर्व रविवार को लोदना ओपी अंतर्गत कुजामा लाला पट्टी निवासी पति देवी के बंद घर को चोरों द्वारा अपना निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख से अधिक के सामानों पर हाथ साफ किया गया था। जिसके आलोक में पीड़ित परिवार ने लोदना ओपी प्रभारी रजनी कान्त पांडेय से लिखित शिकायत की थी।

तत्पश्चात पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुट गई और मंगलवार को उपर कुजामा निवासी जनता दल महिला प्रकोष्ठ नेत्री चन्द्रावती मालाकार के बंद घर को खोलवाया गया तो चोरी हुआ कपड़े से भरा बैग, इंडक्शन चूल्हा इनवर्टर के अलावे और भी कई कीमती सामान बरामद हुआ। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों में टिंकू हांड़ी 26 वर्षीय पिता बासु हांड़ी के अलावे काजू खान 24 वर्षीय पिता फारूक खान के बेटा को गिरफ्तार किया गया। जबकि महिला प्रकोष्ठ नेत्री का बेटा तारकेश्वर मालाकार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
यह सभी ऊपर कुजामा के निवासी हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में भी इन असमाजिक तत्वों द्वारा कई घरों को निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम देने का काम किया गया है। शिवकुमार निषाद के यहां 6 माह पूर्व लगभग 3 लाख की चोरी हुई थी, वहीं अमित पासवान, लक्ष्मण सिंह और अशोक पासवान के घर को भी अपना निशाना बनाया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पुछताछ कर रही है।
NEWSANPके लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट