ऑपरेशन सतर्क, आरपीएफ ने विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार…

आसनसोल(ASANSOL)आसनसोल पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के चितरंजन रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या तीन से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश्वर मंडल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नान्टू चक्रवर्ती, कोंस्टेबल दिनकर तिवारी व आरपीएफ सिआईबी के अधिकारीयों ने गुप्त सुचना के आधार पर संयुक्त रूप से ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आसनसोल हरीपुर के रहने वाले 27 वर्षीय संजीव कुमर व बिहार बख्तियारपुर के रहने वाले कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आरपीएफ की टीम ने विभिन्न ब्रांड के 39210 रुपए के विदेशी शराब जब्त किए हैं, जिसमे 180 एमएल के 48 ऑफिसर्स चॉइस, जिसकी बाजार मूल्य 7200 रुपए है, वहीं 750 एमएल के 17 बोतल ब्लेंडर स्प्राइड शराब भी है, जिसकी क़ीमत 16660 रुपए है, यहीं नही टीम ने रॉयल स्टेज के 750 एमएल की करीबन 16 बोतल जब्त की हैजिसकी क़ीमत 11840 रुपए है, वहीं रॉयल स्टेज के 350 एमएल की करीब 9 बोतलें हैं,

जिनकी क़ीमत 3510 रुपए है, वहीं आरपीएफ ने जब्त किए गए विभिन्न ब्रांड के तमाम शराब की बोतलों को जामताड़ा एकसाइज विभाग को शौंप दिया है, साथ ही शराब की इस खेप के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये जिआरपी को शौंप दिया गया है, वहीं इस मामले मे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश्वर मंडल ने बताया की ऑपरेशन सतर्क के तहत रोजाना के तरह सोमवार को भी चितरंजन रेलवे स्टेशन पर एक अभियान चलाया जा रहा था, ऐसे मे चितरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रॉली बैग लेकर खड़े दो यात्रियों पर सक हुआ, दोनों यात्री ट्रेन संख्या 12369 कुम्भ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे, इनका बर्थ ट्रेन के B-3 कोच मे बुक था, दोनों बिहार जा रहे थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह दोनों बिहार मे शराब की इस खेप को खपाने वाले थे, पर इनकी योजना पूरी होने से पहले विफल हो गई और यह शराब की खेप के साथ रंगे हाँथ पकड़े गए,

उन्होने यह भी बताया की रेलवे स्टेशन व ट्रेन के बोगियों मे शराब का खेप पकड़ा जाना कोई नई बात नही है, इससे पहले भी आरपीएफ की टीम ट्रेन के माध्यम से हो रही शराब की तस्करी पर लगाम लगाने मे कोई कसर नही छोड़ती और आगे भी इन तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसने का काम करेगी

NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *