झरिया(Jharia) झरिया आम आदमी पार्टी के डिगवाडीह बुड़ीबंध ग्रामीणों के बीसीसीएल द्वारा पानी नहीं दिए जाने के विरोध में आज से झरिया बीसीसीएल लोदना एरिया 10 का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह आंदोलन करने घोषणा किया था, परंतु उससे पहले ही BCCL सीएमडी और BCCL लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक ने धनबाद अनुमंडल दंडधिकारी से गुहार लगाते हुए,
लोदना एरिया 10 के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य दुवार से 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दिया गया। इससे आम आदमी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्तो ने अपना आक्रोश वक्त करते हुए झरिया के फुलारी बाग इंदिरा चौक पर BCCL CMD और BCCL लोदना एरिया 10 के GM का पुतला दहन किया।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट