पाकुड़ शहर के पुराना टाउन हॉल में एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया…

पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ शहर के पुराना टाउन हॉल में एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया…जिसमे एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शामसद आलम,प्रदेश सचिव डॉ नसीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे…इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को कई तरह के टिप्स दिए…साथ ही संघठन को मजबूत करने की बात कही गयी…

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा का जितना विकास होना चाहिए था उतना नही हुआ है…आज भी यहाँ मूलभूत कई तरह की समस्याये व्याप्त है…केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा…कहा दलित, पिछड़ा की पार्टी है एआईएमआईएम पार्टी…आगे उन्होंने कहा कि पाकुड़ में न ही बिजली सुविधा ठीक है…शहरी जलापूर्ति योजना वर्षों से ठप पड़ा है…योजना पिछले दस साल कछुआ चाल चल रहा है…

इलाके में गर्मी में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र पानी के की काफी दिक्कत है… पहाड़ी इलाके में लोग झरना, तालाबों पानी पीते हैं…सड़क हाल बत्तर हो चुका है…स्वास्थ्य सुविधा अच्छी नही है…मरीज इलाज के लिए जाते है तो बंगाल रेफर कर दिया जाता है…डाक्टर नर्स कमी है…

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *