आज दिनांक 20/07/2024 को संस्कार ज्ञानपीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रार्थना सभा में लायंस क्लब बाघमारा के द्वारा सीए रोहित तर्वे एवं उनके माता पिता सम्मानित किया गया।लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष सह ज्ञानपीठ के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय ने क्लब के उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं रोहित को शुभकामनाएं दी। पूर्व रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ मदन मोहन एवं पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल एवं कन्हैया प्रसाद वर्णवाल ने संयुक्त रूप से रोहित के पिता राधा रमन तर्वे को शॉल ओढ़कर , माता मीना देवी को ज्ञानपीठ के प्रबंधक लायन नीरजा राय एवं प्रचार्या रेशमी कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर तथा सीए परीक्षा में सफल रोहित तर्वे को क्लब अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार राय एवं उपाध्यक्ष हिमांशु जमुआर ने स्मृति चिन्ह एवं कलम से सम्मानित किया। इस सुवासर पर रोहित ने अपने संबोधन में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान अपने शिक्षक मुकेश कुमार राय के मार्गदर्शन का जिक्र किया ।
इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ साथ माता पिता एवं शिक्षक को दिया। उपस्थित छात्र छात्राओं को सुझाव दिया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रता एवं दृढ़ इकच्छा शक्ति परम आवश्यक है। पिता राधारमण ने अपने संबोधन में रोहित की पढ़ाई के दौरान अपने संघर्ष को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा रोहित की मां सिलाई बुनाई कर रोहित को पढ़ाया और आज हमारा परिश्रम सफल हो गया।
मौके पर उपप्राचार्य राहुल कुमार,संयय कुमार रजवार,मलय मिश्रा ,रिंकू सरकार, आनंद कुमार गौतम, हर्षवर्धन , मनोज ठाकुर , खगेशर गोप, अर्चना कुमारी,रानी सिंह सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..