धनबाद(DHANBAD)निरसा।निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से पथ निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण किया निरसा क्षेत्र के बाराबेंदिया पीडब्ल्यूडी रोड बरवाडीह मोड़ से पलारपुर होते हुए मदनपुर तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर ग्राम सड़क सिन्दरी मोड़ से भालखोरिया सलगोरडि़या तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर सड़क
सिन्दरी मोड़ से ख़ुसरीग्राम तक लगभग पोने दो किलोमीटर सड़क
बेलकुप्पा मोदी टोला से झिरका पुल तक लगभग ढाई किलोमीटर सोनबाद बरईगारा में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर ग्राम सड़क निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण किया गया वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बताया की डीएमएफटी फंड के तहत विकास कार्य का शिल्यानास किया गया क्षेत्र में पानी,बिजली सड़क का किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो जिसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे और क्षेत्र के हर एक कोने कोने तक विकाश करने का प्रयास हमेशा जारी रहेगी!
मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता मन्नू तिवारी, जीप सदस्य दीपाली रोहिदास,पूर्व मुखिया विश्वनाथ मंडल, जीप सदस्य पिंकी मरांडी मधुरेंद्र गाउश्वमी, धीरज मिश्र, बांपी चक्रबर्ती इनके अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..