
सिन्दरी,(SINDRI )धनबाद, लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक, सब का नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री, दलितों के मसीहा, पद्म भूषण स्व० रामविलास पासवान जी के जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने किया और राजेंद्र हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य भोला पासवान ने कहा कि राम विलास जी को जिस मंत्री पद का भार मिला वह मंत्रालय में ईमानदारी से काम कर आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे। पतंजलि के उमा शंकर सिंह ने कहा कि हमने मंत्री जी से कई बार मिल कर सिन्दरी के कई मुद्दों पर चर्चा किया और काम कराया था युवा लोजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि आज भारत में जितना HURL का कारखाना खुला है यह राम विलास पासवान ने आपने कार्यकाल में ही बंद कारखाना को खोलने का फैसला किया था युवा लोजपा के नगर अध्यक्ष पवीर सहिस . राजकिशोर राम. भोला तुरी. राजकुमार. नहा दा. अरुण कुमार. अनिल चक्रबाती .और लोजपा के सभी सदस्य ने जयंती में शामिल होकर जयंती को सफल बनाया।
NEWS ANPके लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।