धनबाद (DHANBAD)सीबीआइ ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट-यूजी) प्रश्नपत्र लीक मामले में अमन सिंह को धनबाद से गिरफ्तार किया है. सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक में शामिल झारखंड में सक्रिय मॉड्यूल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद अमन को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान उसका साथी बंटी फरार हो गया. सीबीआइ ने फरार युवक की गाड़ी जब्त की है. वहीं, झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, अमन सिंह मूलतः हजारीबाग का निवासी है. मामले में बैंकमोड़ से एक बड़े इलेक्ट्रिकल कारोबारी के पुत्र सहित तीन युवकों को पूछताछ के लिए सीबीआइ की टीम ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि इस मामले में धनबाद के एक चिकित्सक के पुत्र को भी सीबीआइ खोज रही है. उधर, पेपर लीक करनेवाले गिरोह से संबंधित व्यक्ति की तलाश में सरायढेला, बैंक मोड़ और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में टीम ने दी दबिश है,

हजारीबाग का रहनेवाला है अमन, बापू नगर से हुई गिरफ्तारी:
पेपर लीक प्रकरण मैं अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों से हुई पूछताछ और उनकी डिजिटल डिवाइस से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआइ के अधिकारी उक्त आवासन में पहुंचे, तब ब्लॉक नंबर-12 की दूसरी मंजिल पर अमित का फ्लैट बंद देखा. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ के दो अधिकारी आवासन की देखभाल करने वालों में से एक को लेकर बाहर निकले. बाद में वहां चाबीं बनाने वाले एक शख्स को लाया गया, जिसके बाद सीबीआइ के अधिकारी फ्लैट के अंदर घुसे.यही बापू नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार किया..दरअसल अमन सिंह बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत एक कर्मी का पुत्र है. उसका सहयोगी बंटी, जो गोविंदपुर का रहनेवाला है, भागने में सफल रहा.इधर जमशेदपुर गयी सीबीआइ की टीम जांच पूरी कर लौट गयी है. वहां से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी द्वारा यह सातवीं गिरफ्तारी है. रविवार को सीबीआइ ने गुजरात के गोधरा जिले में एक निजी स्कूल के संचालक को
गिरफ्तार किया था, जो मामले में छठी गिरफ्तारी थी.
धनबाद के आठ सेंटरों पर हुई थी नीट की परीक्षा
धनबाद में नीट यूजी की परीक्षा आठ सेंटरों पर हुई थी. इन केंद्रों पर कुल 3921 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. केंद्रों में टाटा डीएवी जामाडोबा, जीजीपीएस बैंकमोड़, डीएवी स्कूल बनियाहीर, द्वारिका मेमोरियल विशनपुर, किड्स गार्डन झरिया, डीएवी स्कूल कुसुडा, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर और डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर शामिल हैं. इन सेंटरों पर परीक्षा ड्यूटी करने वाले कर्मी भी सशकित है.
PM मोदी ने कहा..पेपर लीक के दोषी नहीं बचेंगे, एजेंसियों को कठोर कार्रवाई की छूट
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान नीट मामले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ,नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक को बड़ी समस्या बुताया उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि सभी दल इस पर अपनी राय रखते, लेकिन यह मुद्दा भी इन्होंने राजनीति की भेंट चढ़ा दी. में देश के नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि आपको धोखा देने वालों को यह सरकार छोड़नेवाली नहीं है. इन्हें सख्त सजा मिले, इसलिए एक के बाद एक एक्शन लिये जा रहे हैं. हमने इसके लिए सख्त कानून बनाया है.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…