चंपाई सोरेन कैबिनेट में जल्द शामिल हो सकते हैं वैद्यनाथ राम और इरफान अंसारी…

झारखण्ड(JHARKHAND) ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि कृषि मंत्री बादल (Badal Patralekh) को भी बदलने की तैयारी है। उनकी जगह दीपिका पांडेय सिंह मंत्री बन सकती हैं।

JMM के लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम (Vaidyanath Ram) और कांग्रेस (Congress) के जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) की चंपाई सोरेन कैबिनेट (Champai Soren Cabinet) में जल्द एंट्री हो सकती है।

दोनों को मंत्री बनाने पर औपचारिक सहमति मंगलवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Gulam Ahmad Mir) की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Birsa Munda Central Jail) में हुई मुलाकात में बनने की बात कही जा रही है।

ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि कृषि मंत्री बादल (Badal Patralekh) को भी बदलने की तैयारी है। उनकी जगह दीपिका पांडेय सिंह मंत्री बन सकती हैं।

बता दें कि कांग्रेस कोटे से आलमगीर के इस्तीफे के बाद डॉ इरफान का मंत्री बनना पहले से तय था।

12वें मंत्री को लेकर कांग्रेस और झामुमो के बीच दावा होता रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में झामुमो की ओर से वैद्यनाथ राम के नाम पर औपचारिक सहमति बन गई है।

NEWS ANP के लिए झारखण्ड से ब्यूरो रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *