पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ाई गांव के एक युवक साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। ठगों ने उसके खाते से करीब पचीस हजार रुपये उड़ा लिए हैं…घटना को लेकर तोड़ाई निवासी पीड़ित गणपति मंडल ने हिरणपुर थाना में शिकायती आवेदन दिया है।
युवक ने बताया कि उसके पंजाब नेशनल बैंक में खाते है,जो नेट बैंकिंग के जरिये उसके फोन से जुड़ा हुआ था। जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई बना हुआ था वह खो जाने की वजह से ठगो ने नए यूपीआई बनाकर बारी -बारी करके पांच बार में ₹25000 रूपये खाते से उड़ा लिये.. वहीं पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाया है….
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
