झरिया(JHARIA) अलकडीहा के सुरंगा व मुकुन्दा मौजा के रैयतों के जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा दिए बगैर जबरन ओबी डंपिंग कार्य के विरोध में लगातार ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं।
जबकि बलियापुर अंचल अधिकारी के द्वारा BCCL प्रबंधन तथा आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने के बावजूद प्रबंधन द्वारा निरंतर ओबी डंप किए जाने के मामले को लेकर सुरूंगा के ग्रामीणों ने BCCL प्रबंधन के खिलाफ
पाडंव रजक के नेतृत्व में सुरुंगा शिव मंदिर ग्राउंड से कुम्हार टोला, रविदास टोला, महतो टोला, रजक टोला, देव टोला, बाउरी टोला, बोद्रो टोला ऑफिस धोवड्रा, पहाड़ीगोड़ा, होते हुए पूरे गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर एक विशाल मशाल जुलूस निकाला। जिसमें दर्जनों ग्रामीण महिला पुरूष शामिल हुए।
इस दौरान मौके पर विरोध रजक, पशुपतिनाथ देव बिशाल देव, कारू देव, मिथुन बाउरी संजय कुंभकार, अजय रजक, मनोहर रजक, अजित परमाणिक, मुकेश पर माणिक, मंटू कुंभकार, संजय रजक, दिलीप रजक, आलोचना देवी, शकुंतला देवी, कल्पना देवी, उमा देवी तथा अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इस जुलूस को सफल बनाया।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
