धनबाद(DHANBAD) धनबाद में सेल की कोल ट्रांसपोर्टिंग में टेंडर मैनेज के लिए कैसे होता है ठेकेदार की दबंगई…देखिए वायरल वीडियो में सेल सुरक्षा कर्मी के मौजूदगी में किस तरह संवेदक के कर्मचारी के साथ मारपीट और पेपर छीनतई की घटना हुई…दबंग ठेकेदार के गुर्गों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है..देखिए एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
50 करोड़ के कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए टेंडर डालने पहुंचे संवेदक के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट व टेंडर पेपर छिनतई का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी से अपराधी सीसीएसओ कार्यालय के समक्ष व सुरक्षा कर्मी के मौजूदी में टेंडर पेपर छिनतई कर रहे है. आउटसोर्सिंंग कंपनी के विरोध के बावजूद आधा दर्जन से अधिक की संख्या में उपस्थित अपराधी टेंडर पेपर छीन फरार हो जाते है.
इधर आरए माइनिंग के कर्मी के लिखित शिकायत पर सरायढेला पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना पिछले 22 जून की है पुलिस स्टील गेट स्थित सेल की सीसीएसओ कार्यालय में लगी सीसीटीवी की वीडियो फूटेज खंगाल रही है. सीसीएसओ कार्यालय के समक्ष हुई घटना की जानकारी ले रही है…NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …
