कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा इलाके मे संवादता सम्मलेन कर तृणमूल के जिला सेकेट्री समीर घोष ने भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने अपने आरोपों मे कहा की कुलटी विधानसभा इलाके मे लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने लिड किया है, यहीं नही वर्तमान मे कुलटी विधानसभा भी भाजपा के कब्जे मे है, जहाँ के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार हैं, वह जिस वार्ड मे रहते हैं, जिस इलाके मे रहते हैं,
उनके देख रेख मे अवैध रूप से बालू, कोयला, लोहा, सट्टा, झारखंड का अवैध लॉटरी, ऑनलाइन लॉटरी, अवैध रूप से शराब का कारोबर काफी धड़ल्ले से हो रहा है, उन्हे ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही उनको कोई टोकने वाला है, वह इस लिये की उनका केंद्र मे सरकार भी है, जिसके बल पर वह इस तरह के अवैध धंधे उनके सहयोग से चल रहे हैं, उन्होने कहा वह तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के सैनिक हैं, वह इस तरह के अवैध धंधों के खिलाफ पहले भी आवाज उठाए थे और अब भी वह आवाज उठा रहे हैं और वह तबतक इन अवैध धंधों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे जबतक इन धंधों पर पूरी तरह लगाम लग नही जाता…
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
