पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी छपाई का भंडाफोड़ किया है…साथ ही लॉटरी छपाई की मशीन सहित कई सामान जब्त किया है…पुलिस ने यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के सिंधी पाड़ा मुहल्ले में स्थित एक भाड़े के मकान में संचालित हो रहे अवैध लॉटरी छपाई कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है…पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंधीपाड़ा स्थिति भाड़े के मकान में गैर कानूनी ढंग से अवैध लॉटरी की छपाई की जा रही है…
बताया जा रहा है राहुल मंडल नामक व्यक्ति इसे संचालित कर रहा था…सभी लोग है जो फरार है उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है…गुप्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी अनूप भेंगरा पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे…जहां मकान में ताला जड़ा मिला, पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में ताला तोड़ कर मकान की तलाशी शुरू की तो पुलिस हैरान रह गयी…अंदर कमरे में कम्प्यूटर सेट, लॉटरी, छपाई की मशीन, प्रिंटर, छपी हुई लॉटरी का सैंपल, कटिंग मशीन ,तीन हज़ार पीस अवैध लॉटरी सहित अन्य के साथ कई समान जांच के क्रम में मिले हैं…
पुलिस सभी सामान को जब्त कर थाना ले आयी है…हालांकि मौके से पुलिस को अवैध लॉटरी के कारोबार में संलिप्त एक भी सदस्य हाथ नहीं लगे…सभी लोग मौके से फरार हो चुके थे…पुलिस ने बताया कि कारोबार का संचालन हिरणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल मंडल के द्वारा किया जा रहा था…सभी फरार है सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है…और आगे जांच चल रही है…
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
