धनबाद(DHANBAD) धनबाद की गायत्री कुमारी को राहुल गांधी से बात करना पड़ा महंगा और अब उसके परिजनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है
मामले की जानकारी देते हुए गायत्री कुमारी ने बताया कि विगत 4 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी धनबाद आए थे इस यात्रा के दौरान वह गोधर काली बस्ती के लोगों से मिले थे और उनसे बातें भी की थी इसके बाद उसने यहां के लोगों की परेशानियों के बारे में राहुल गांधी को अवगत कराया था लेकिन यही बात आस पड़ोस वाले भाजपा समर्थकों को रास नहीं आई और उसके बाद से ही पूरे परिवार को भाजपा समर्थकों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्हें धमकाया गया था कि अगर ढुलु महतो जीत जाते हैं तो उन्हें काली बस्ती से भगा दिया जाएगा।
बुधवार को गायत्री के परिवार के पांच लोगों पर हमला किया गया जिसके कारण दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है
जबकि गायत्री का भाई ने बताया की कई दिनों से भाजपा समर्थक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे एक बार तो उनके झोपड़ी में आग तक लगा दी गई थी इस मामले को लेकर उन लोगों ने थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है, दोनों पक्ष में समझौता की कोशिश भी कराई गई थी,इसी बीच पुराने थाना प्रभारी का तबादला भी हो गया ,नए थाना प्रभारी भी चाहते है कि यहां शांति बनी रहें…लेकिन पुलिस के जाने के बाद भी फिर से प्रताड़ना शुरू हो जाता है…
इधर इस मामले की केन्दुआडीह थाना की पुलिस जांच कर रही है..इस आपसी रंजिश का मूल कारण सिर्फ चुनाव है या कुछ और..
फिलहाल लोकसभा चुनाव बीत चुका है..जिसकी जीत हार होनी थी ,हो चुकी है…लेकिन कुछ समर्थक अभी भी एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहें है…क्या किसी विरोधी पार्टी और नेता का सपोर्ट करने मात्र से उसके साथ मारपीट और दुर्व्यहार के साथ अपमानजनक रवैया लोक तंत्र के लिए शुभ है…अब सवाल है कि गायत्री जैसे लोग की रक्षा करना भी उसी जन प्रतिनिधि का काम है…जो चुनाव जीतने के बाद सभी जनता का एक समान ध्यान रखने और किसी के साथ भेदभाव नहीं करने का शपथ लेता है…
NEWS ANP के लिए धनबाद से अरविन्द बुंदेला की रिपोर्ट…
