सिंदरी(DHANBAD) धनबाद,सोमवार को धनबाद नगर आयुक्त श्री रवि राज ने सिंदरी अंचल नगर निगम के इंचार्ज एस. मरांडी और सह आयुक्त श्री विकाश चंद्रा के साथ मुलाकात की। इस दौरान सिंदरी बाजार और हटिया की समस्याओं को लेकर एक मेमोरेंडम सौंपा गया।
शहरपुरा बाजार , शहरपुरा हटिया, रांगामाटी, चेक पोस्ट, रोड़ाबांध, डोमगढ़,मनोहरटार बाजार में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हेतु एवं शहरपुरा हटिया में शेडेड प्लेटफार्म की व्यवस्था, चांपाकल की व्यवस्था जिसे पानी की समस्या से निजात मिले एवं सौचालय की बयव्सथा ,नगर आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश जारी किए। इस प्रतिनिधि मंडल में सिंदरी चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, महासचिव संजय प्रसाद, और कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया भी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
