धनबाद(DHANBAD) एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ( नगर ) श्री अजीत कुमार के नेतृत्व में आज पुलिस मुख्यालय में ( समीक्षा बैठक ) क्राइम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न थाना व ओपी प्रभारी भी सम्मिलित हुए l
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में लंबित काण्ड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया, साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा l
सिटी एसपी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश देते हुए स्थानीय जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने को कहा ताकि अपराध नियंत्रण के साथ समाज में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना को अधिक मजबूत किया जा सके l
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री भूपेंद्र राउत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, पुलिस उपाधीक्षक साइबर संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर श्री सुमित कुमार समेत कई थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
