नई दिल्ली (NEW DELHI)नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी सफेद कुर्ता पायजामा और नीले रंग की जैकेट में खास अंदाज में नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मेहमानों को झुककर नमस्ते भी किया..
‘मैं शपथ लेता हूं..” राष्ट्रपति भवन के सभागार में जैसे ही यह शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से निकले, इन शब्दों ने इतिहास रच दिया। पंडित नेहरू के रिकार्ड की बराबरी के साथ ही पीएम मोदी ने लोकप्रियता का वैश्विक इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।
आज ही कैबिनेट और राज्य मंत्री भी शपथ हो रही है। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज ने मंत्री पद की शपथ ली है।
NEWS ANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट...
