झरिया(JHARIA) झरिया में जय श्री राम, इंकलाब जिंदाबाद, ढुल्लू महतो जिंदा बाद, आदि नारो से गुंजमान हुई झरिया के रेलवे स्टेशन। मौका था धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजई घोषित होने के साथ साथ भाजपा पार्टी व एन डी ए की प्रचंड जीत के साथ केंद्र में तिसरी बार एन डी ए की सरकार बनने की खूशी। जहां झरिया विधानसभा क्षेत्र के झरिया रेलवे स्टेशन स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया साथ ही जमकर आतिशबाजी करते हुए
एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर वधाई देने का काम किया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मनोज विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की प्रचंड जीत व केन्द्र में तिसरी बार एनडीए की सरकार बनाकर इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अच्छरों से लिखने का काम किया है। धनबाद में विस्थापन बेरोजगारी आदि की बड़ी समस्या है
धनबाद सांसद से अपेक्षा करता हूं कि आने वाले दिनों में इस समस्याओं से हर गरीब परिवार को निजात मिलेगी। मौके पर दिलीप निषाद, प्रकाश मंडल,अकाश मंडल, राकेश तिवारी,छोटू मंडल, श्याम सुंदर साव, शुभम रजवार, सूरज पासवान, रंजीत विश्वकर्मा, शंभू प्रसाद वर्मा, संतोष महतो, रवि, जोंटी,अंगद सिंह, सुधीर केशरी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…
