धनबाद(DHANBAD) धनबाद 9 जून दिन रविवार को धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित डिफेंस टावर में जनार्दन कला अकादमी का उद्घाटन झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई…साथ ही निवर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह जी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घंटान किया गया और इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया.. कार्यक्रम में जहा बच्चों को निःशुल्क चित्रकला की शिक्षा दी जाएगी।
इस मौके पर बच्चो के द्वारा बनाए गए , एक से बढ़कर एक चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई… इसके साथ ही एक्सहिबिशन में लगे एक से बढ़कर एक कला को देखकर वह मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो उठे.. वहीमौजूदा समय में वैज्ञानिक उपकरणों ने बच्चों को बेशक तरह तरह की कला से दूर कर दिया है…परंतु प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों को देख कर लगता था की प्रतिभाओं की कोई कमी नही है….ऐसे में विभिन्न कलाओं को उन्नत करने उसे प्रोत्साहित करने और बढ़ावल देने के लिए लोगो को सामने आना ही होगा….
इसी में पहल करते हुए जनार्दन कला अकादमी में एक पहल किया हैं…वही इस दौरन कार्यक्रम में मौजुद
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कला को बढ़ावा देने, निः शुल्क, चित्रकला सिखाने के लिए और प्रदर्शनी लगाने के लिए जनार्दन कला अकादमी की इस कदम को सराहनीय कदम बताया.. वही जनार्दन कला अकादमी ना सिर्फ हुनरमंद युवाओं के लिए सरहनिय कदम उठाय.. बाल्की प्रदर्शनी के माध्यम से काई युवाओं के सपनों को साकार करने के साथ-साथ उन्हें उड़ने का हौसला भी दिया
NEWS ANP के लिए धनबाद से सोनू के साथ कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
