बलियापुर(DHANBAD) किक्रेट खेल को लेकर रविवार को हटिया मोड़ कृषि फार्म के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ईट पत्थर भी चली। जिसमें महिला फातमा परवीन, मोहम्मद शाहिद, शेख शाहनवाज हुसैन, शेख रईस, शेख शाहिद सहित दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बलियापुर लाया गया। जिसका इलाज चल रहा है।
घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। विधि व्यवस्था के डीएसपी शंकर कामती, सिंदरी डीएसपी भुपेन्द्र प्रसाद राउत, सिंदरी इंस्पेक्टर आदि पहुंचे। डीएसपी ने विधि व्यवस्था को कायम रखने की हिदायत दी।
उन्होने तुरंत तिसरा थाना, अलकडीहा ओपी, लोदना ओपि, घनुडीह ओ पि के पुलिस पदाधिकारी व बल को घटना स्थल पहुचने का आदेश मोबाइल के माध्यम से दी। तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार तुरंत घटना स्थल पहुंचने में जरा सा भी विलंब नहीं की। किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर विधि संवत कार्यवाही की जाएगी।
NEWS ANP के लिए बलियापुर से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
