पाकुड़(PAKUD) पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस के जवानों ने कमर कस ली है। पुलिस ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला और सामाजिक तत्व को कड़ा संदेश दिया। इसी दौरान मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में ओपी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राम साहा यादव के नेतृत्व में मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत बोस्टमडांगा ,सीतापहाड़ी ,आटोगोली एवं गौरीपुर गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा बूथो का भ्रमण किया गया।
फ्लैग मार्च निकाल कर ओपी प्रभारी ने नागरिकों से भय मुक्त होकर मतदान करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में कहा।उन्होंने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन से निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है।
नागरिक आचार संहिता का पालन करें।एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
NEWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
