
धनबाद (DHANBAD)धनबाद में 25 मई को वोटिंग होगी. इसके पहले चुनाव प्रचार तेज हो गया है. गांव-गांव में बैठकें चल रही है. ग्रामीणों को कांग्रेस की गारंटी की जानकारी दी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के वरीय नेता एवं झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने गोविंदपुर प्रखंड के भीतिया गांव में बड़ी बैठक की.
इस बैठक में अगल बगल के गांव के लोग भी शामिल हुए. उन्होंने गांव वालों को कांग्रेस की गारंटी के संबंध में जानकारी दी. बताया कि कांग्रेस क्या-क्या लेकर आ रही है .
अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर सत्ता में आई तो 10 किलो अनाज मुफ्त में मिलेगा. 30 लाख खाली पदों को सरकार तुरंत भरेगी. हर घर की बुजुर्ग महिला को हर साल एक लाख रुपए बैंक खाते में डाले जाएंगे. बेरोजगार युवकों को अप्रेंटिस करा कर रोजगार से जोड़ा जाएगा जब तक रोज़गार नहीं मिलती उन्हें भी एक लाख रुपया साल में मिलेगा।
ग्रामवासी उनकी बातों को बड़े धैर्य से सुने और भरोसा दिया कि कांग्रेस के पक्ष में वह लोग मतदान करेंगे .उन्होंने सभी लोगों से मिलजुल कर रहने, इलाके का विकास करने और कांग्रेस की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की. इसके लिए एक समिति भी बनाई गई, जो कांग्रेस की गारंटी को घर-घर पहुंचाएगी.उन्होंने धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
लोगों को बताया कि कांग्रेस और भाजपा में क्या अंतर है. कांग्रेस की सरकार आई तो लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी. रोजगार मिलेगा.
इस बैठक में भीति या के अली अख्तर अंसारी ,मुमताज अंसारी ,माथुर अंसारी ,मोइन अंसारी , गयास अंसारी, नासिर अंसारी , हाजी जमशेद साहब , शाहिद अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी टींकू अंसारी , मुन्ना अंसारी, सोनू अंसारी ,आसनबानी के कलीमुद्दीन अंसारी , अख्तर अंसारी , गोरांग डीह के जमाल अंसारी ,जमडीहा के
फतेह अली अंसारी , तमीम अंसारी , अख्तर अंसारी ,बड़ा नवा टांड के अयूब अंसारी , महोबानी के बबलू मुखिया अत्ताउल्लाह अंसारी, JMM प्रखंड अध्यक्ष, शेखर यादव RJD नेता, एजाज अहमद जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेता,कयूम काजी , रहमान काजी आदि मौजूद थे.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट