धनबाद(DHANBAD) निरसा।ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत लखिमाता कोलियरी के अंडर ग्राउंड माइंस में बारूद का विस्फोट होने से तीन मकजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधक घायल तीन मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए संकतोड़िया भेज दिया गया। हालांकि इस संबंध में प्रबंधक कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है।
बताया जाता है कि मंगलवार की संध्या कोयला उत्पादन के लिए पदाधिकारी की मौजूदगी में 45 बारूद विस्फोट कराये गए। जिसको सुनिश्चित कर अधिकारी आफिस को रिपोर्ट सुपुर्द करना था। मगर इसकी कोई सूचना अधिकारी द्वारा रजिस्टर में दर्ज नही कराया गया है। जो कि घोर लापरवाही है। जिसके बाद बुधवार की सुबह जैसे ही मजदूर उत्पादन करने के लिए ड्रिल चलाया। जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गया।
जिसमें उक्त स्थल पर काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि माइनिंग सरदार जो रिपोर्ट सौंपी थी। उसमें भूल हुई होगी और कोई बारूद विस्फोट नही हुआ होगा। जिसके कारण ड्रिल लगाते ही बारूद विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद से मजदूरों में आक्रोश व्यक्त है। इधर घटना पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधक की लापरवाही बताया।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
