पश्चिम बंगाल (WB NEWS ANP) पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मे सुबह से ही सीबीआई और NSG कमांडो के साथ संयुक्त अभियान चला रही है.. जांच के दौरान भारी संख्या मे हथियारों का जखीरा मिला है,
बताया जाता है तीन विदेशी रिवाल्वर, एक इंडियन रिवाल्वर, एक कोल्ट ऑफिसियल पुलिस रिवाल्वर, एक फॉरेन मेड पिस्टल, एक कंट्री मेड पिटस्टल, 120 नाइन एमएम जिंदा कारतूस, 45 केलिबर, केटरिज्स 50, नाइन एमएम केलिबर केट्रीज 120, 380 केट्रीजस 50, 32 केट्रीजस 8, इसके अलावा शेख शाहजहाँ से जुड़े कई दस्तावेज व कंट्री मेड बम भी बरामद हुए हैं, जिस बम को एनएसजी ने अपने कब्जे मे लेकर डिस्पोज किया है…
NEWS ANP के पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट…
