रांची(RANCHI)हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल दल-बदल मामले में मामले में फंस गए हैं।
झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के ट्रिब्यूनल में उनके खिलाफ 10 वीं अनुसूची (दल-बदल) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आवेदन के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है।
अब स्पीकर ट्रिब्यूनल ने पटेल और बाउरी को नोटिस जारी किया है। दोनों को खुद या अपने वकील के माध्यम से दो माई तक पक्ष रखने को कहा गया है। दोनों पक्षों के बात रखने के बाद ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई शुरू होने की संभावना है पटेल भाजपा के टिकट पर मांडू विधानसभा सीट के चुनाव जीते थे हाल ही में वह कांग्रेस में शामिल हो गए कांग्रेस ने उन्हें हजारीबाग से अपना प्रत्याशी बनाया है।
उधर भाजपा ने कुछ महीने पहले ही पटेल को विधानसभा में पार्टी के सचेतक बनाया था उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष में स्पीकर को पत्र लिखकर उन्हें सचेतक पद से हटाने का अनुरोध किया था कहा था कि पटेल को इस पद से मुक्त कर दिया गया है इसलिए उन्हें हटाने की अधिसूचना जारी की जाए बुधवार को यदि सूचना भी जारी कर दी गई पटेल पांचवी झारखंड विधानसभा में सातवें विधायक हैं जिनके खिलाफ दलबल का मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले बाबूलाल मरांडी प्रदीप यादव बंधु तिर्की राजेश कश्यप डॉक्टर इरफान अंसारी और नमन विक्सल कोंगाड़ी के खिलाफ स्पीकर ट्रिब्यूनल में दलबल का केस चल रहा है हालांकि बंधु तिर्की एक अन्य मामले में कोर्ट के फैसले के बाद विधायक की गवा चुके हैं अब जयप्रकाश भाई पटेल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव जीतने पर उन्होंने लोकसभा जाने के लिए विधानसभा से इस्तीफा देना होगा चुनाव न जीतने की स्थिति में या उन पर निर्भर करेगा कि वह इस्तीफा देंगे या सुनवाई का सामना करेंगे।
जमा विधायक सीता सोरेन भी JMM छोड़ भाजपा में शामिल हो गई है पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।भाजपा में जाने के बाद उन्होंने विधानसभा को ईमेल पर अपना इस्तीफा भेज दिया था अब उन्हें इस्तीफा की मूल प्रति विधानसभा सचिवालय में उपलब्ध कराना करने को कहा गया है उनसे कहा गया कि विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संकलन के नियम 316(1) की प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए 19 मार्च को राजश्री सोरेन ने ईमेल से भेजे गए स्थिति के मूल प्रति उपलब्ध कराएं ताकि उसे पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
NEWS ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….