धनबाद(DHANBAD) धनबाद उत्पाद विभाग ने शुक्रवार रात के 9:15 मिनट पर गुप्त सूचना के आधार पर तेलीपाड़ा स्थित विजय मरांडी के घर छापेमारी कर अवैध नकली शराब करोबार का भांडा फोड़ किया।
छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की कुल 750 लीटर के अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है. बरामद नकली शराब मे विभिन्न ब्रांड के Bullet, Night girl इत्यादी के 19 पेटी शामिल थे।जिसकी बाजार कीमत लगभग 80 हजार रूपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक,उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय मेहता के निर्देश पर टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब कारोबार का भांडाफोड़ किया।टीम मे शामिल के उत्पाद सहायक आयुक्त ,धनबाद उत्पाद विभाग की टीम मे मुख्य रूप से शामिल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,अमित कुमार गुप्ता, कुलदीप कुमार, जॉय हेम्ब्रम सहित उत्पाद विभाग के सिपाही संग रक्षा वाहनी के जवान मौजूद रहे। वही छापेमारी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाला मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया।
जांच के क्रम मे यह पता चला की विजय मरांडी के तेलीपाड़ा निवासी निलकमल डे द्वारा किराया पर मकान लेकर अवैध शराब करोबार चला रहा था,वही छापेमारी की जानकारी मिलते ही मुख्य अभियुक्त फरार हो गया।जिसको लेकर न्यायालय मे मामला दर्ज कराया गया है साथ ही उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश यादव की रिपोर्ट….
