सिन्दरी(SINDRI) मंगलवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में मथुरा शिनी माता की पूजा एवं एक कुण्डीय गायत्री हवन यज्ञ सुबह 10 बजे से परिवाजक एस राय , सुरेन्द्र प्रसाद साह द्वारा मंत्रोच्चार कर प्रारंभ किया गया।

गायत्री महामंत्र एवं भजन कीर्तन आरती के साथ भक्ति मय वातावरण में कुल देवी मथुरा शिनी माता की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास पूर्वक की गई ।आज गायत्री मंदिर में गुरुदेव की सुक्ष्म संरक्षण में कुलदेवी मथुरा शिनी माता की पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी में सुबह 10 बजे से श्रद्धालु भक्तो ने मनाया ।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित माहुरी वैश्य मंडल परिवार के परिजनों की उपस्थिति थी। जिसमें मुख्य रूप से अवध किशोर लोहनी,मधु सुदन प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता,भींम प्रसाद,चंदन कुमार, शिवेन्द्र, विकास, संदीप, पंकज एवं समस्त माहुरी वैश्य समाज के सभी गणमान्य भाई बहन एवं बन्धु सपरिवार हिस्सा लिये।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ।