गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का गैंगेस्टर उर्फ “छोटे सरकार” प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी,बीजेपी प्रत्याशी MLA ढुल्लू का पक्ष लेने से चर्चा हुआ गर्म.. सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल…

धनबाद(DHANBAD) कोयलांचल धनबाद में चर्चित गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का एक सनसनीखेज ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय और धनबाद जिला माड़वाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दे रहा है.

वायरल ऑडियो में प्रिंस खान का कहना है की… “सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल यह लोग जो चूल्हा पर राजनीति की रोटी सेक रहे हैं, मेरा नाम लेकर, मेरा चूल्हा पर सिर्फ रक्तनीति का रोटी सेंका जाता है, राजनीति का नहीं. तुम लोग को राजनीति करना है, तो अपना पार्टी का मुद्दा उठा कर करो,मुझे बीच में मत लाना, नहीं तो तुम लोगों के सिर में जो बाल बचा है…गाली…

दोनों सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल दोनों का सिर से बाल उखाड़ देंगे, याद रखना, तुम लोग जनता को….(गाली) बनाना, ढुल्लू को टिकट मिल गया तुम लोग को गम इस बात का है. ढुल्लू महतो को टिकट मिल गया, अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है, इससे पहले चार नरसंहार करके विधायक जेल में है, तो वो पूजा करके जेल गया है. मेरे प्रति राजनीति मत करना समझे. तुम लोग का औकात है प्रिंस खान को रोक देगा, प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोकता है. दोबारा सुने ना सिर में एक भी बाल नहीं छोड़ेंगे…देखेंगे तुमको कौन फिर बचा लेगा.”

दिलचस्प बात ये कि कुछ माह पहले प्रिंस ने इसी तरह के एक मामले में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी सह बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह को धमकी भरा वीडियो जारी किया था तब उसने झरिया के मौजदा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थन करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई थी..

जानकारी के लिए बता दे कि नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे हत्या कांड में प्रिंस खान पिछले दो साल से फरार है और विदेश में छुपा हुआ है …जिसकी तलाश अब इंटरनेशनल पुलिस कर रहीं है..पिछले 24 नवंबर 2021 को नन्हे के गोली मार कर हत्या की गई थी..उसके बाद से ही प्रिंस दुबई के शारजाह में ठिकाना बनाकर रहा रहा था..और फर्जी पासपोर्ट सहारे वो अभी भी खाड़ी किसी मुस्लिम देश को ठिकाना बना कर रह रहा है..

हालांकि सोशल मीडिया पर प्रिंस खान के इस वायरल ऑडियो की सत्यता का न्यूज़ ANP पुष्टि नहीं करता है…

इधर धनबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है…ऑडियो की जांच के साथ कृष्णा अग्रवाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी गंभीर है..

NEWS ANP के लिए रांची ब्यूरो के साथ धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *