दुगदा(DUHDHA)बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब भंडारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान दुग्दा थाना पुलिस द्वारा चलाया गया।

इस अभियान में अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ,दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार ,पु0 अ0 नि0 नरेश मरांडी ,लक्ष्मण चौधरी एवं शास्त्र बल शामिल थे।दुग्दा थाना क्षेत्र दुग्दा बस्ती में मनोज कुमार साव के घर से 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं करीब दो सौ किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया।साथ ही शराब बनाने वाले भट्टी को ध्वस्त कर बर्तन जब्त किया गया।
छापेमारी कर वापस लौट रही पुलिस की छापेमारी दल को देख झग्रहीबाद के दिगंबर साव अंग्रेजी शराब से भरा बोरा फेक कर भाग गया। फेंके गए बोरे में अवैध 48 बोतल बिदेसी शराब बरामद किया गया।इस संबंध में दुग्दा थाना कांड संख्या18/2024 धारा 290भादवि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम एवं कांड संख्या19/2024धारा290,भा द वि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
NEWS ANP के लिए दुगदा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट….