धनबाद(DHANBAD):जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24 मार्च 2024 को जिला के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत तोपचांची में मतदान जागरुकता कार्यक्रम के तहत बीडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यालय के कर्मियों ने चुनाव से संबंधित नारे, बैनर, पोस्टर के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
वहीं झरिया में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला आइकॉन श्वेता किन्नर और उनके साथियों द्वारा लोगों से मतदान के दिन अपने-अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई।
साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तोपचांची में छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया। वही विभिन्न स्थानों पर चुनाव से संबंधित रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं विभिन्न बूथों पर स्वीप के तहत लोगों के फ़ोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करा कर संबंधित के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा विभिन्न बूथों पर चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई। इन सभी गतिविधियों का लक्ष्य है कि शत प्रतिशत वोटर मतदान के दिन अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट….