धनबाद(DHANBAD):गोविंदपुर और निरसा में आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने NH 19 पर गोविंदपुर में 3.6 कि और निरसा में 3.2 किमी लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है केंद्रीय परिवहन मंत्रालय भी इसकी अनुमति दे दी है डीपीआर तैयार होने में करीब 2 महीने लगेंगे आकलन किया जा रहा है कि दोनों फ्लावर को बनाने में कितनी राशि लगेगी और निर्माण में कितना समय लगेगा डीपीआर बनने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी दोनों जगह पर काफी समय से मांग उठ रही थी.
बाजार में NH 19 की दोनों तरफ दुकान हैं सर्विस लेन पर भी दुकान लगती है पहले फुट ओवर ब्रिज बनने की चर्चा थी पर पर्याप्त जगह मिलने में दिक्कत महसूस हुई सुभाष चौक पर वाहनों का काफी दबाव रहता है आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है हाथ से में लोगों की जान भी जा रही है.
निरसा में भी गोविंदपुर जैसी स्थिति है बाजार चौक पर वाहनों का काफी दबाव रहता है अक्सर जाम लगते हैं सर्विस लेन में है बाजार भी लगता है अतिक्रमण हटाया भी जाता है पर फिर भी दोबारा दुकानें सज जाती है निरसा चौक के आसपास तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे भी होते रहते हैं उनमें कई लोगों की जान भी चली जाती है.
गोविंदपुर और निरसा में प्रस्तावित फ्लावर एनएच पर स्थित मुख्य बाजार के ऊपर से गुजरेंगे। मकान या दुकानों को हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी गोविंदपुर में और ऊपर बाजार के बीच धनबाद मोड़ के ऊपर से होते हुए बनाया जा सकता है वही निरसा में पुराना थाना भवन बाजार चौक गुरुद्वारे से होते हुए निर्माण किया जा सकता है सही लोकेशन डीपीआर बनाने के बाद ही पता चल सकेगा।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
