होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक झरिया थाना में हुई संपन्न।

झरिया(JHARIA):वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आने वाले होली व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को झरिया थाना परिसर में संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता सिंदरी सीडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत ने की जबकि चालान भगत सिंह ने किया। मौके पर शांति समिति के सदस्यों को श्री रावत संबोधन करते हुए कहा कि आने वाले होली पर्व को आप सभी लोग शान्ति सौहार्द पूर्वक मानते हुए क्षेत्र में एक अच्छा संदेश देने का काम करे, पर्व को लेकर पुलिस के उपर काफी जिम्मेवारी बढ़ी हुई रहती है.

इसके लिए क्षेत्र के स्माजसेवियों की भागीदारी जरुरी है कदम से कदम मिलाकर पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने मे आपलोगो की सहयोग जरुरी है। खासकर युवा वर्ग के बच्चों को आप सबों के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पर्व को अपने घरों में रहकर मनाए रोड़ पर बाइक लेकर ना निकले अगर कहीं भी बाइक पर ट्रिपल लोड होकर चलाते पाए गए तो पुलिस उनपर कर्रवाई करेंगी, ऐसे में अगर कोई किसी की पैरवी करने आते हैं तो पुलिस उसकी एक भी बातों को नही मानेगी इसलिए अपने बच्चों के साथ साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी समझाने बुझाने की कोशिश करें।

वहीं झरिया थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबारियों को क्षेत्र मे फलने फूलने नही दी जाएगी, इसके लिए पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। खासकर पर्व के दिन अश्लील गाना बजाना या डीजे बजा पर पूरी तरह से बैन रहेगी। इसके लिए झरिया थाना द्वारा एक ग्रुप के माध्यम से सभी डी जे बजा वाले लोगों को जानकारी दी जाएगी अगर जरुरत पड़ी तो उसके लिए एक अलग से मीटिंग बुलाई जायेगी और सभी को जानकारी दी जाएगी।

देश के चौथा स्तंभ मीडिया बंधुओ से भी आग्रह होगा की किसी भी तरह के अगर कम उम्र के बच्चे से किसी तरह की रंग गुलाल किसी को गलती से पड़ जाती है उसपर बुजुर्ग महिला चाहें पुरुष भड़क उठे तो उसे आप सब समझते हुए मामला को रफा दफा करा दे ताकि रंगो का पर्व मे भंग ना पड़ जाए जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े। वही झरिया में जो आए दिन ट्रैफिक जाम होती है उसके लिए हमारा प्रयास रहेगा की रोड किनारे जो भी बाइक या गाड़ी पार्किंग होती है उसे वहां से हटा दिया जाए अगर ऐसा नहीं करते हैं लोग तो पुलिस उसकी गाड़ी को जप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई करेगी।

मौके पर झरिया थाना के संतोष कुमार पांडे, सत्यानंद कुमार, सौरव कुमार, प्रमोद टुडू, अश्वनी कुमार पांडे, श्याम बिहारी यादव, जगमोहन बनरा, सूरज कुमार यादव, येतवा मुंडा, रमाकांत उरांव के आलावे शांति समिति की ओर से विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे, राजकुमार अग्रवाल, विक्रम यादव, विक्रम सिंह, सतनारायण भोजगारडिया, अरिंदम बैनर्जी, मुख्तार खान, फ़ैज़ अहमद रिजवी, अशोक बर्नवाल, विष्णु त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अशोक यादव, महावीर पासवान, पिंकी देवी, अनीता सिंह, मुनीलाल राम, मोहम्मद नसीम, झुंझुनू शाह के अलावे कई गण्या मान लो उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए झरिया अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *