धनबाद(DHANBAD):श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर बुधवार को धैया से विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई आकर्षक झांकियां एवं श्रद्धालुओं के साथ निकली निसान शोभा यात्रा में बाबा श्री श्याम के जयकारे से पूरा धैया श्याम मय हो गया।

प्रातः काल 5:00 धैया से निशान शोभा यात्रा उड़ते रंग गुलाल वह जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्री श्याम हमारा के जयकारे वह फूल मालाओं से सुशोभित श्याम प्रभु के भव्य दरबार के साथ निशान शोभा यात्रा पदयात्रा करते हुए धैया से झरिया के श्री श्याम मंदिर पहुंची।
वही आपको बता दें की धैया(हीरक स्क्वायर )से पहली बार श्री श्याम मंदिर झरिया धाम तक निसान पदयात्रा
का “अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच धैया शाखा “द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 250 के लगभग श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम मे श्याम दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा एवं भक्तो के बीच फूल ओर ग़ुलाल की होली खेली गई। पूरा वातावरण श्याममय हो गया..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजली की रिपोर्ट….