धनबाद(DHANBAD) धनबाद में पहली बार ऑल इंडिया राष्ट्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 18 मार्च सोमवार से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन धनबाद की डीसी सुश्री माधवी मिश्रा ने किया
प्रतियोगिता में 10 से अधिक राज्यों के टॉप 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
16 से 22 मार्च तक धनबाद क्लब के टेनिस कोर्ट में यह प्रतियोगिता हो रहीं है..झारखंड लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह और धनबाद जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि धनबाद को पहली बार ऑल इंडिया टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है इसमें कोलकाता ,मुंबई ,लखनऊ ,बिहार हैदराबाद, मेरठ समेत कई राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं..
शनिवार और रविवार को क्वालीफाइंग राउंड खेले गए.. क्वालीफाइंग करने वाले खिलाड़ी सोमवार को प्रतियोगिता में हिस्सा लिए… जिला टेनिस संघ के पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में धनबाद के 10 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ..उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए उनके संगठन ने पूरी ताकत लगाया है ..
धनबाद क्लब परिसर स्थित टेनिस कोर्ट में मैच खेला जा रहा है वही धनबाद उपायुक्त माधुरी मिश्रा ने कहा कि धनबाद में पहली बार AITA द्वारा राष्ट्रीय स्तर का लॉन टेनिस प्रतियोगिता अयोजन हो रही है और यह बहुत ही अच्छी बात है यहां के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है इससे धनबाद में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा,
इस कार्यक्रम में धनबाद टेनिस संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
