तीन महिना से पानी न मिलने पर लोगों ने माडा के खिलाफ किया प्रदर्शन…

झरिया(DHANBAD) अभी गर्मी आई नहीं और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी को लेकर परेशानी खड़ी होने लगी है। पानी न मिलने पर लोगों को माडा के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सडक़ पर अलग उतरना पड़ रहा है।

सोमवार को जामाडोबा शास्त्री नगर और आजाद नगर में पिछले तीन महिनों से पीने का पानी ना मिलने पर मुहल्ले वासियों ने माडा प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे लोगों ने कहा कि बस्ती में हजारों की आबादी निवास करती है, जहां पिछले तीन महीने से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। नतीजतन, बड़ी आबादी को दिनभर पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में होली पर्व नजदीक हैं,

ज्यादातर यहां मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिन्हें पवित्र रमजान के महीने में बिना पानी के ही गुजारा करना पड़ रहा है। ऐसे में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झरिया वाटर बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं वाटर बोर्ड के अधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत कई बार कर चुके हैं। नल में पानी नही आ रहा है पर बिल जरूर आ जाता है।

अगर सुचारू रूप से जलापूर्ति बहाल नही हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

झरिया से NEWS ANP के लिए सोनू अंसारी की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *