
धनबाद(DHANBAD):लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने आज रेलवे, सीआईएसफ, जीएसटी, एक्साइज, इनकम टैक्स, कस्टम, बैंक सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान धन-बल का उपयोग नहीं हो, यह सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। मतदाताओं के बीच शराब या कैश बांटना, प्रलोभन के लिए कोई भी वस्तु फ्री में देना, डराना या धमकाना, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना इत्यादि पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
बैठक में सभी बैंक को वैसे संदिग्ध बैंक अकाउंट, जिसमें चुनाव के दौरान अचानक बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन हो रहा है, पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे, बस स्टैंड, इंटर स्टेट बॉर्डर, जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान जारी रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट…..