
आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल हाटन रोड स्थित शनिवार को कॉंग्रेस के राज्य स्तरीय नेता प्रसंजीत पोइतुंडी व शाह आलम के नेतृत्व मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक हुई इलेक्टोरल बॉन्ड के समर्थन मे बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई, जिस रैली के दौरान कॉंग्रेस नेता प्रसंजीत पोइतुंडी ने केंद्रीय शासित पार्टी भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला उन्होने चुनावी बॉन्ड के नाम पर 2019 से चंदे के नाम पर सबसे ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप भाजपा पर लगाया उन्होंने कहा देश मे साल 2018 मे भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार के समय इलेक्ट्रोल बॉन्ड की घोषणा हुई थी.
जिस इलेक्ट्रोल बॉन्ड के तहत किसी भी पार्टी को चंदा देने वालों के नाम को गुप्त रखे जाने का प्रवधान था, ऐसे मे सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड की उस गोपनीयता को ख़त्म कर उसे मतदाताओं के अधिकार का उलंघन माना व उसे असंवैधानिक मानते हुए उसकी बिक्री पर भी रोक लगा दी वह इस लिए की चुनावी बॉन्ड के नाम पर विभिन्न पार्टियों को मिली गोपनीय चंदो को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बेचा गया था, जिसे अदालत ने सार्वजनिक करने का आदेश भी जारी किया, पोइतुंडी की अगर माने तो एसबीआई ने जैसे ही अपने बैंक से तमाम राजनितिक दलों के गुप्त चुनावी बॉन्ड को सार्वजनिक किया जिसे देख सबके होस उड़ गए उन्होने कहा देश मे चुनावी बॉन्ड के नाम पर मिलने वाली सबसे ज्यादा भाजपा को चंदा मिला है.
जिसके बाद दूसरे नंबर पर तृणमूल है, हालांकि पोइतुंडी ने खुदकी पार्टी कॉंग्रेस तक को नही छोड़ा उन्होने कहाँ इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर मिलने वाले चंदे के तीसरे स्थान पर उनकी खुदकी पार्टी कॉंग्रेस है, जिसके बाद उन्होने कई अन्य पार्टियों के नाम बताते हुए किसने कितना लिया है चंदा उसकी तमाम जानकारियां बारीकीयों से दी बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा दानजारी आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को सबसे ज्यादा 60,60,51,11,000 रुपये का दान मिला है. साल की बात की जाये तो बीजेपी को साल 2019 में 19,71,75,01,000 रुपए, 2020 में 73,89,00,000 रुपए, 2021 में 3,72,99,50,000 रुपए, 2022 में 16,76,32,61,000 रुपए, 2023 में 2,02,00,00,000 रुपए और 2024 में 60,60,51,11,000 रुपए का चंदा मिला है.दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेसचुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा पाने वालों में टीएससी दूसरे नंबर पर है. तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी बांड के जरिये 16,09,53,14,000 रुपये चंदा मिला. यह राशि इस माध्यम से चंदा प्राप्त करने वाले 22 क्षेत्रीय दलों की कुल दानराशि का 30 फीसदी है.कांग्रेसचुनावी चंदा जुटाने में कांग्रेस तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है. कांग्रेस कुल 14,21,86,55,000 रुपए मिले हैंबीजू जनता दल: ओडिशा की बीजू जनता दल को इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में कुल 7,75,50,00,000 रुपए मिले हैं.
डीएमकेद्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी को 6,39,00,00,000 रुपए का दान मिला है.आम आदमी पार्टीआम आदमी पार्टी को भी चुनावी चंदे के रूप में 65,5,0,00 रुपये मिले हैं.राष्ट्रीय जनता दलइलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी को दान के रूप में कुल 72,50,00,000 रुपए मिले हैं.शिवसेनाशिवसेना पार्टी को चंदा के रूप में 1,58,38,14,000 रुपए मिले है.जेएमएमजेएमएम को चंदा के रूप में 13,50,00,000जेडीयूजेडीयू को चुनावी चंदे के रूप में 14,00,00,000 रुपये मिले हैं.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…