धनबाद(DHANBAD) निरसा। झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए शनिवार को गोपालपुर पंचायत के मुखिया शिखा नाग एवं उनके पति साह समाजसेवी सपन नाग द्वारा परिक्षरतियो को सम्पूर्ण व्यवस्था करवाई गई। परीक्षा केंद्र में जाने के पूर्व, मुखिया ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।
वहीं मुखिया पति द्वारा सभी बच्चो को पेन, बिस्कुट व मिठाई खिलाकर विदा किया गया। इस दौरान बच्चों ने मुखिया एवं उनके पति को धन्यवाद दिया कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जबकि मुखिया बच्चों के प्रति इतना ध्यान दी है उन्होंने हम सबों के जाने आने के अलावा खाने-पीने की भी व्यवस्था करवाई है। सभी छात्र छात्राए मध्य विद्यालय केसरकुरल के परीक्षार्थी थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
