
धनबाद(DHANBAD):बाघमारा से।बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने शुक्रवार को नवागढ़, बाघमारा बाजार और हरिणा-गोमहो रोड में विकास योजनाओ का शिलान्यास फीता काटकर औऱ नारियल फोड़ कर किया। ये योजनाएं ग्रमीण कार्य बिभाग, कार्य प्रमंडल धनबाद, पथ निर्माण बिभाग, पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा धरातल पर उतरी जा रही हैं।शिलान्यास के दौरान विधायक ढुलू महतो ने कहा कि जनता की मांग पर योजनाओ को धरातल पर उतार रहा हूँ,।
आप मुझे योजना बताए में उसे सरजमीं पर उतारने काम करूंगा।उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मज़बूत हाथों में है।इस लिए पूरे देश का विकास हो रहा है।आनेवाला लोकसभा चुनाव में आप चार सौ सीट देकर पुनः देश का बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देने का काम करे, आम जनता की हर समस्या का समाधान होगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, राजू शर्मा, मंजीत सिंह, पिंटू हरि, जीतन भुईया, बिपिन ठक्कर, गोपाल सिंह, सुनील चौहान, जग्गू गोप, दीपू पांडेय, जग्गू ठक्कर, तेजू महतो, अजित पांडेय, उप प्रमुख रंजीत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद संबेदक प्रेम कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट…